पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, परीक्षा को रद्द कराकर पुनः परीक्षा कराने की मांग

Jagannath Prasad
1 Min Read
समाजसेवी रामनरेश इंदौलिया के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते अभ्यर्थी

आगरा (किरावली) । बीते 17 और 18 फरवरी को हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अभ्यर्थी सकते हैं। वर्षों से मेहनत करके पुलिस में भर्ती होने की तमन्ना देख रहे अभ्यर्थियों के सपनों पर पानी फिरता दिख रहा है।

इस मामले में सोमवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने समाजसेवी रामनरेश इंदौलिया के नेतृत्व में एसडीएम दिव्या सिंह को ज्ञापन सौंपा। रामनरेश इंदौलिया ने कहा कि अभ्यर्थी, विगत वर्षों से अथक परिश्रम करके अपना भविष्य बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत थे। प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा कराने की घोषणा हुई तो उन्होंने रात दिन एक कर दिया।

परीक्षा संपन्न होने के बाद जब सोशल मीडिया पर कुंजी सहित पेपर वायरल हुआ तो उन्हें विश्वास नहीं था। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद पेपर लीक होना बेहद ही गंभीर विषय है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन के मुताबिक इस मामले में संज्ञान लेकर परीक्षा को पूर्णतः रद्द करके पुनःपरीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की गई।

इस दौरान जितेंद्र दीक्षित, जितेंद्र शर्मा, मोहन कुमार, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment