Ambedkarnagar: थाना अहिरौली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखनऊ ब्यूरो
2 Min Read

तेजतर्रार उप निरीक्षक गौरव पटेल के नेतृत्व में मिली सफलता

अंबेडकर नगर | पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के निर्देशन में जिले भर में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना अहिरौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।

 

इसी क्रम में जुलाई माह के दूसरे सप्ताह की समाप्ति पर थाना अहिरौली पर दर्ज पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक संगीन मामले में नामजद वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी उप निरीक्षक गौरव पटेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

See also  Agra News: सजी थी महफ़िल, फेंटे जा रहे थे ताश, अचानक आ गई पुलिस.. उसके बाद जो हुआ

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुलाई माह के मध्य में थाना अहिरौली क्षेत्र की एक महिला द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि रवि कुमार नामक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी थी। जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक गौरव पटेल को सौंपी गई, जिन्होंने मुखबिर तंत्र के माध्यम से लगातार अभियुक्त की तलाश जारी रखी।

मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर उप निरीक्षक गौरव पटेल ने यादव नगर तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया, जहां से आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के तुरंत पश्चात आरोपी को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

See also  Agra Highway पर भयानक एक्सीडेंट, बच्चे का सिर हुआ धड़ से अलग, मरने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आम जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने टीम की सराहना करते हुए अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही जारी रखने की बात कही है |

See also  शर्मनाक: पुलिस ने व्यापारी को लात-घूंसों से पीटा, जेल भेजने का डर दिखा 10 हजार रुपए ऐंठे
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement