थाना एलाऊ पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, खोया हुआ पर्स बरामद

admin
2 Min Read

मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ में तैनात होम गार्ड कमलेश कुमार और रमेश सिंह मेरापुर गुजराती पुल पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। तभी दोनो पुलिस जवानों की नजर जमीन पर पड़े एक पर्स पर पड़ी। उन्होंने उस पर्स को उठाया और उसे खोलकर देखा तो उसमें रखे 7400 रुपए और एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड के अनुसार पर्स वाले इंसान की जानकारी हासिल हुई। आधार कार्ड पर ऊदल सिंह पुत्र गंगा सहाय निवासी ग्राम मेरापुर गुजराती थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी का रहने वाला है।

इस सराहनीय और ईमानदारी प्रसंशनीय कार्य करने के लिए लोगो ने सराहना करते हुए थाना प्रभारी , कंपनी कमांडर और होम गार्डों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

See also  सांसद रवि किशन का अखिलेश यादव पर पलटवार, "2027 में हारने वाले महाकुम्भ का अपमान कर रहे"

लोगों का कहना है कि यह पुलिसकर्मियों की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी ही समाज में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

See also  Agra News: रक्षाबंधन के मौके पर बच्चो ने हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement