जैथरा (एटा): दीपावली का त्योहार जहां अमीरी-गरीबी की दीवारें तोड़कर सबके जीवन में रोशनी भरता है, वहीं जैथरा थाना अध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने इस बार ऐसा कार्य किया जिसने मानवीय संवेदना की नई मिसाल कायम कर दी। त्योहार की रौनक उन लोगों तक पहुंचाने के लिए, जो अक्सर खुशियों से वंचित रह जाते हैं, उन्होंने गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के परिवारों को मिठाइयां और पटाखे वितरित किए।
थानाध्यक्ष के इस सराहनीय कदम ने क्षेत्र में पुलिस की एक नई छवि प्रस्तुत की है। थाना क्षेत्र से लेकर आस-पास की गरीब बस्तियों में पुलिस टीम ने खुद जाकर गरीब परिवारों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और बड़ों की आंखों में खुशी के आंसू इस बात का प्रमाण थे कि यह दिवाली उनके लिए किसी सपने से कम नहीं थी।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष रीतेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, समाज का हिस्सा बनकर हर नागरिक की खुशी और सुरक्षा में सहभागी होना भी हमारा दायित्व है। उन्होंने आगे कहा कि दीपावली प्रेम, एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। जब समाज के हर तबके के लोग खुशी साझा करते हैं, तभी त्योहार का सही अर्थ पूरा होता है।
गरीब परिवारों ने इस पहल को यादगार बताया। कस्बे की झुग्गी बस्ती में रहने वाली एक महिला ने कहा, आज पहली बार पुलिस हमारे घर आई और हमें मिठाई दी। ये पल हम कभी नहीं भूलेंगे। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक पटाखे जलाए और पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली मनाई।
प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि थाना अध्यक्ष रीतेश ठाकुर की यह पहल योगी सरकार की मॉडर्न पुलिसिंग नीति की झलक पेश करती है, जिसमें पुलिस को जनता के बीच जाकर संवेदनशील और सहयोगी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी गई है। इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास और आत्मीयता का रिश्ता और मजबूत हुआ है।
थानाध्यक्ष के इस कदम की सराहना कस्बे के व्यापारियों ने भी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में आपसी सौहार्द बढ़ाने और पुलिस के प्रति जनता के नजरिए को सकारात्मक बनाने में मददगार साबित होंगे। वर्दी में करुणा का यह चेहरा गरीबों के दिलों में हमेशा याद रहेगा।
