लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को थाना खेरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Wanted Accused in Loot Case Arrested by Kheragarh Police Station

Sumit Garg
2 Min Read
लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को थाना खेरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा: थाना खेरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट के एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर उतंगन नदी के पास से की गई। गिरफ्तार अभियुक्त पर लूट और धमकी देने जैसे संगीन अपराधों का आरोप है।

29 दिसंबर 2024 की रात को खेरागढ़ के नगला उदय रोड स्थित चौहान गली में वादी श्री भूपेश दिग्गल के घर में कुछ अज्ञात लोग घुस आए थे और डर-धमकाकर नकदी और जेवरात लूट ले गए थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी. इस संबंध में 30 दिसंबर 2024 को थाना खेरागढ़ में मु.अ.सं. 237/2024 धारा 309(4)/333/127(2)/351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसए) 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

See also  सुल्तानपुर में जमीनी विवाद में डॉक्टर की हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस

पूर्व में हुई गिरफ्तारियां 

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान अन्य अभियुक्तों – अयान खान पुत्र नवाब खान (निवासी धौलपुर, राजस्थान), लोकेन्द्र कुशवाह पुत्र राकेश कुमार कुशवाह (निवासी खेरागढ़, आगरा), और एक बाल अपचारी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच में नए तथ्यों के आधार पर धारा 317(2) बीएनएसए भी जोड़ी गई थी.

मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी 

इस मामले का मुख्य अभियुक्त अरमान उर्फ मदरिया फरार चल रहा था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरमान उर्फ मदरिया उतंगन नदी के पास मौजूद है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना खेरागढ़ पुलिस ने घेराबंदी की और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

See also  सीबीआई ने सिसोदिया पर केस दर्ज करने की एलजी से मांगी अनुमति

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरमान उर्फ मदरिया है और वह धौलपुर, राजस्थान का निवासी है।

इस गिरफ्तारी में थाना खेरागढ़ के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक अपराध प्रवेश कुमार, व0उ0नि0 हरेन्द्र सिंह, और कांस्टेबल अजय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

See also  दलित उत्पीड़न एवं अन्य आरोपों में 6 लोगों को तलब
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment