लूट की वारदातें करने वाला ऑटो गैंग के तीन शातिर थाना सिकंदरा पुलिस ने किए गिरफ्तार
आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस ने 48 घंटे के भीतर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर ऑटो गैंग का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह गैंग ऑटो में सवारी बैठाकर मोबाइल और नकदी की छीना-झपटी करता था। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, लूट का मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी
मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने टीम गठित की थी। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पनवारी रोड से तीनों शातिरों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में भूरा (ऑटो चालक), पवन और कन्हैया शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने वारदात को कबूल करते हुए कई लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफलता का श्रेय थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व वाली पुलिस टीम को जाता है। टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, उपनिरीक्षक आशीष त्यागी, उपनिरीक्षक नीलेश शर्मा और मिथुन सिंह शामिल रहे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने क्षेत्र में राहत का माहौल बना दिया है।
जनता को मिली राहत
आगरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों पर शिकंजा कसना उनकी प्राथमिकता है। सिकंदरा थाना क्षेत्र में सक्रिय इस गैंग की गिरफ्तारी से लूटपाट की वारदातों में कमी आने की उम्मीद है। जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए राहत की सांस ली है।
