नेहरू स्टेडियम के बाहर नहीं दिख रहे हैं पुलिसकर्मी, खिलाड़ियों के आगमन एवं प्रस्थान के समय लग रहा है घंटों जाम

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

गाजियाबाद | शहर के नेहरू स्टेडियम में लीजेंड लीग का शुभारंभ हो चुका है, 22 मार्च से प्रारंभ हुई यह लीग 30 मार्च तक चलने वाली है | जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी एवं कोच भाग ले रहे हैं | इस प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन दो मैचों का आयोजन किया जा रहा है | आपको बताते चलें प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ियों का आगमन एवं प्रस्थान गेट संख्या दो के माध्यम से होता है | गेट संख्या दो सकरी गलियों वाले सोसाइटी में खुलता है, इसी रोड पर आगे चलकर गाजियाबाद का एक नामी अस्पताल भी पड़ता है | खिलाड़ियों के आगमन एवं प्रस्थान के दौरान जब उनकी बसें इन सड़कों पर लगती है तो पुलिस बल की उपस्थिति ना होने के कारण बेतरतीब वाहन चालकों एवं सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है |

See also  शौच करने गए किशोर की मौत 

23 मार्च को पहले मैच की समाप्ति के बाद जब खिलाड़ी अपने होटल को जा रहे थे एवं दूसरे मैच के लिए खिलाड़ी होटल से मैदान आ रहे थे उस दौरान एक एंबुलेंस भी आधे घंटे से अधिक इस जाम में फंसी हुई थी | ऐसे में देरी के चलते यदि उस मरीज के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होता ? आवश्यकता है कि नेहरू स्टेडियम के गेट संख्या दो के पास ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए | जिससे आगे आने वाले 1 सप्ताह में यह समस्या न देखने को मिले |

See also  हाई प्रोफाइल मर्डर : कोठी नंबर डी-40, 5.7 करोड़ रुपए में डील और सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का कत्ल की ये कहानी

हालांकि नेहरू स्टेडियम क्षेत्र से संबंधित पुलिस स्टेशन से कुछ टू स्टार एवं कांस्टेबलों की ड्यूटी अवश्य लगाई गई थी लेकिन वह भी ग्राउंड में मैच देखने में व्यस्त दिखे|

See also  आंगनबाड़ी में धांधली: रजिस्टर में 16, हकीकत में सिर्फ 2 बच्चे, केन्द्र संचालिका को मिला नोटिस
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.