जल्द इंसाफ दिलाने वाले पुलिसकर्मी किए गए सम्मानित

Faizan Khan
2 Min Read
जल्द इंसाफ दिलाने वाले पुलिसकर्मी किए गए सम्मानित

आगरा। आगरा पुलिस द्वारा चलाया गया लीगल वॉरियर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को एडीजी जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ, पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़, आईजी जोन दीपक शर्मा ने सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जघन्य अपराधों में अपराधियों को कम समय में सजा दिलाने के लिए ऑपरेशन कनविक्शन चलाया जा रहा है। आगरा पुलिस द्वारा एक साल में 1148 केसों में 1465 अपराधियों को सजा दिलाई गई। सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विवेचक, पैरोकार समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। 2025 में भी इसी तरह प्रभावी पैरवी कर ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को सजा कराई जाएगी।

See also  चालान कटे चाहे जाई जेल, एलिवेटेड पर रील बनाने में नहीं होना है फेल

कार्यक्रम में एडिशनल सीपी संजीव त्यागी, डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन एसीपी अरीब अहमद और सुकन्या शर्मा ने किया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वर्ष 2024 में आगरा पुलिस ने कुल 1148 केसों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलवाई। इसमें एक केस में अपराधी को मृत्युदंड, 120 केसों में आजीवन कारावास, 15 केस में 20 साल की सजा व 50 केसों में 10 साल की सजा सुनाई गई। वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा सजा दिलवाने में आगरा प्रदेश में नंबर वन रहा है।

See also  14 से 27 नवंबर तक आयोजित होगा ब्रज रज उत्सव
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment