वृंदावन कालीहद प्रकरण में शुरू हुई राजनीति

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
कालीदह निषाद पार्क पर आयोजित बैठक में किसानों को संबोधित करते कुंवर सिंह निषाद।
  • कुंवर सिंह निषाद ने शुरू किया आंदोलन
  • आज पहुंचेंगे भारतीय किसान यूनियन के नेता

    मथुरा। वृंदावन में पांच जनवरी को किसानों और पुलिस के बीच हुए टकराव में अब राजनीति शुरू हो गई। कांग्रेस नेता कुंवर सिंह निषाद ने शनिवार को किसानों के साथ बात की और आंदोलन का ऐलान कर दिया। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने पहुंचने की बात कही है। किसानों से जुड़े कई आंदोलनों का कुशलता पूर्वक नेतृत्व करते रहे कुंवर सिंह निषाद शनिवार को उन किसानों के बीच पहुंचे। किसानों के साथ कुंवर सिंह निषाद ने घटनाक्रम में सही और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग के साथ सत्याग्रह शुरू किया है।

    कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि वृंदावन के किसानों पर लाठीचार्ज करके प्रदेश सरकार ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार किसान और गरीब जनता की विरोधी है। वृंदावन खादर में जिस प्रकार से लाठी के दम पर किसानों से जमीन खाली कराई गई महिलाओं से मारपीट कर जेल भेजा गया इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है।

    उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए मैं पुनः जेल जाने को तैयार हूं, सरकार को तत्काल किसानों के ऊपर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लेने होंगे और लाठी बुलडोजर के दम पर कब्जाई गई किसानों की जमीन वापस करनी होगी, वरना ये आंदोलन राज्यव्यापी आंदोलन बनेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आक्रोश प्रकट किया। कालीदह निषाद पार्क पर धरना अनवरत जारी रहेगा।

    सत्याग्रह में प्रमुख रूप से कुंवर सिंह निषाद, कांग्रेस नेता ठाकुर सोहन सिंह सिसोदिया, कन्हैया सैनी, धर्मपाल सैनी, राहुल सैनी, रामजीलाल, देवकी नंदन, अमर सिंह मेंबर, बिरजो भैया निषाद, केशव ठेकेदार, अमर टेंट वाले, राकेश, दामोदर स्वामी, प्रमोद, धर्मेंद्र, यादराम, जगपाल, अर्जुन निषाद, कन्हैया सैनी, परम सिंह, गोविंद, नवाब सिंह निषाद, राजू, संजय निषाद, शोभा निषाद, विनोद निषाद, धर्मेंद्र निषाद, बंटू, भगवान सिंह निषाद आदि मौजूद थे।

    आज कई संगठनों के नेता पहुचेंगे कालीदह

    भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को 12 बजे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के आगरा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गावर के नेतृत्व मे भारतीय किसान यूनियन टिकैत का एक प्रतिनिधिमंडल वृंदावन पहुंचकर वृंदावन में चल रहे किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देंगा। प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ वरिष्ठ महानगर सलाहकार लोकेश कुमार राही,  किसान नेता रमेश सैनी, महानगर महासचिव सुनील चैधरी आदि शामिल रहेंगे।

     

     

See also  UP News : बहन का शव मोटरसाइकिल से ले जाने का वीडियो वायरल, दो चिकित्सकों पर कार्रवाई
See also  आगरा में जुआ/सट्टा के खिलाफ अभियान, 9 गिरफ्तार, 7 लाख से अधिक रुपए बरामद
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.