आगरा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला वर्ग में बिचपुरी की पूजा देवी और पुरुष वर्ग में अछनेरा के अजीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतिभागी राज्य स्तर पर आगरा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट आगरा डॉ आईपीएस सोलंकी ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने का सशक्त माध्यम है। इसके द्वारा हम बीमारियों से बचकर बेहतर स्वास्थ्य एवं लंबी आयु का जीवन जी सकते हैं।
आज आयोजित महिला एवं पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में जनपद के प्रतियोगिता हेतु गूगल फॉर्म भरने वाले 132 शिक्षकों में से 90 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उन्होंने खड़े आसनों में त्रिकोणासन, गरुड़ासन, नटराज आसन, बैठे आसनों में अर्ध मत्स्येंद्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तानासन, लेटे आसनों में पूर्ण चक्रासन, वृश्चिक आसन, हलासन, प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, उदगीत उज्जायी तथा बंध में उड्डियान बंध, जालंधर बंध एवं मूल बंध पर सभी पुरुष एवं महिला प्रतियोगियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन आगरा कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर नितेश कुमार शर्मा, आरबीएस कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ, रुचि श्रीवास्तव एवं बृजेश कुमार ने निभाई।
आज आयोजित प्रतियोगिता में महिला वर्ग में बिचपुरी की पूजा देवी ने प्रथम, बाह की प्रतिभा यादव ने द्वितीय, जगनेर की रीना ने तृतीय, अछनेरा की चंचल भल्ला ने चतुर्थ एवं बरौली अहीर की स्वाति सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
जबकि पुरुष वर्ग में अछनेरा के अजीत सिंह ने प्रथम, पिनाहट के राजपाल सिंह ने द्वितीय, एत्मादपुर के विजय प्रताप सिंह ने तृतीय, फतेहपुर सीकरी के हरिश्चंद्र ने चतुर्थ एवं जगनेर के अजय प्रताप सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
समापन के अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं प्रतियोगिता प्रभारी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा हिमांशु सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा डायट स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर आगरा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आज आयोजित प्रतियोगिता में प्रवक्ता डॉ दिलीप गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, शताक्षी कुशवाहा, मुकेश सिन्हा, गौरव भार्गव एवं महेश जोशी सहित डीएलएड प्रशिक्षुओं का सहयोग रहा।