सुमित गर्ग,
खेरागढ़ – अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा आयोजित होने वाले नवम महा रक्तदान शिविर का उप जिलाधिकारी खेरागढ़ संदीप यादव एवं तहसीलदार खैरागढ़ मनोज कुमार द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।उपजिलाअधिकारी ने रक्तदान को पुनीत कार्य बताया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। पोस्टर विमोचन के अवसर पर समिति के पदाधिकारी रम्मो लाल गोयल,गिर्राज किशोर सिंघल, दिनेश गर्ग, प्रभात मंगल, प्रमोद कुमार मित्तल , मिट्ठन लाल गर्ग ,देवेंद्र सिंघल, दीपक सिंघल आदि उपस्थित रहे।
रक्तदान महादान जीवन दान।