अलीगंज, एटा- अलीगंज कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार को लेकर एक मुहिम चलाई है। इस मुहिम से लोग जागरूक भी हो रहे है। थानों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए पुलिस द्वारा थाने के सभी कार्यालयों में दलालो का प्रवेश वर्जित सम्बन्ध पोस्टर लगाए गए है। अगर कोई भी दलाल थाने में प्रवेश करता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसको लेकर बडे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों पर प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है। थानों में भी भ्रष्टाचार को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है। अलीगंज थाने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां पर दलाल सक्रिय रहते रहे होंगे।
इसी को लेकर कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कोतवाली परिसर स्थित सभी कार्यालयों में पोस्टर लगवाए है। इन पोस्टरों पर साफ-साफ लिखा है कि कोई भी दलाल थाने में प्रवेश नहीं कर सकता है। इन पोस्टरों को लगाने का सिर्फ यही मतलब नहीं है कि दलाल ही थाने में प्रवेश न करें, इससे यह भी साफ हो रहा है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करता है या दलालों के चक्कर में रहता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है।
इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर का कहना है कि यह व्यवस्था पहले से ही सभी थानों में लागू है। उन्होंने थाने आने वाले फरियादियों से अपील की है कि उनकी कोई भी समस्या हो तो वह सम्बन्धित अधिकारी से संपर्क करें न कि किसी दलाल से। फरियादियों को न्याय मिले इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।