आगरा : मई गांव में झुलसा रोग रोकने के लिए दवा छिड़कने से आलू फसल हुई खराब, किसान नेता को दिखाते किसान

Jagannath Prasad
1 Min Read
आगरा : मई गांव में झुलसा रोग रोकने के लिए दवा छिड़कने से आलू फसल हुई खराब, किसान नेता को दिखाते किसान

किरावली।तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक अछनेरा के गांव मई में किसान प्रेम सिंह के पांच बीघा में लगी आलू की फसल झुलसा रोग की चपेट में आ गई। फसल को बचाने के लिए उन्होंने M-45 सहित अन्य दवाओं का छिड़काव किया, लेकिन इसके बाद उनकी फसल पूरी तरह खराब हो गई।किसानों की सूचना पर किसान नेता मोहन सिंह चाहर गांव पहुंचे और खेत में जाकर फसल का मुआयना किया। उन्होंने देखा कि झुलसा रोग और दवाओं के असर से फसल बुरी तरह प्रभावित हो गई है। खेत में आलू के पौधों पर केवल 2-3 छोटे आकार के आलू ही निकल रहे हैं।

See also  मंडी समिति अछनेरा में भाकियू ने किया प्रदर्शन, धरने पर बैठे किसान नेता, एसडीएम और एसीपी को सौंपा ज्ञापन

मोहन सिंह चाहर ने इस संबंध में उप निदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा और कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान से फोन पर बात कर पूरी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने मांग की कि दवा की गुणवत्ता की जांच कराई जाए, किसान के हुए नुकसान का आकलन किया जाए और मुआवजा एवं फसल बीमा का लाभ दिया जाए।

इस दौरान महावीर प्रधान, रतन सिंह, धन सिंह लोधी और प्रभावित किसान प्रेम सिंह लोधी भी मौजूद रहे।

 

See also  केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई अक्षत कलश यात्रा में हिस्सा लिया।
Share This Article
Leave a comment