आगरा (किरावली) । बीते 22 दिसम्बर को बिचपुरी के प्रधान प्रदीप कुमार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैया से नाराज हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व प्रधान संगठनों के पदाधिकारी ने बैठक की।
प्रधान पर हुए जानलेवा हमले के 15 दिन बीत जाने के बाद भी घटना के मुख्य अभियुक्त और हत्या के केस पैरोल पर बाहर अभियुक्त, पुलिस से मारपीट, महिलाओ से छेड़छाड़ जैसे तमाम जघन्य अपराधों में नामजद आपराधिक प्रवृत्ति के भू माफिया सौकत अली की गिरफ्तारी न होने पर आज सोरौत पंचायत घर मिढ़ाकुर पर हिंदू संगठनों व प्रधान संगठनों ने बैठक की।
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है एक तरफ़ पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है दूसरी तरफ़ अभियुक्त प्रधान को राजीनाम नही करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
प्रदीप प्रधान का कहना है कि वो क्षेत्र के सांसद, विधायक के पास कई चक्कर लगा चुके हैं, मगर लगता है राजनीतिक संरक्षण शौकत अली के साथ है और पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने भी उन्हें 3- 4 दिन में अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। मगर अपराधी अपनी दबंगई दिखा रहा है।
सर्वसम्मति से पुलिस महकमे के रवैए की कड़ी निन्दा करते हुए आगामी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया।