प्रयागराज महाकुंभ: श्रीमनःकामेश्वर मंदिर ने किया शिविर का समापन, संतों का सम्मान

BRAJESH KUMAR GAUTAM
1 Min Read
प्रयागराज महाकुंभ: श्रीमनःकामेश्वर मंदिर ने किया शिविर का समापन, संतों का सम्मान

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में पिछले डेढ़ महीने से चल रहे श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के शिविर का भव्य समापन हो गया। 11 जनवरी से शुरू हुआ यह शिविर श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित था।

श्रद्धालुओं की सेवा

इस शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। विभिन्न साधु-संतों, महंतों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंदिर के महंत योगेश पुरी और मठ प्रशासक हरिहरपुरी से मुलाकात की। उन्होंने धर्म, अध्यात्म और महाकुंभ के महत्व पर चर्चा की। शिविर में आए सभी संतों और श्रद्धालुओं का सम्मान किया गया।

See also  मंत्री ने सपा नेता मौर्य की तुलना रावण से की

समापन समारोह

शिविर के समापन समारोह में मंडलेश्वर आशुतोषानंद महाराज (कैलाश मठ) और डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया (अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद) ने सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को सामूहिक रूप से भोजन कराया। महंत योगेश पुरी ने सभी उपस्थित जनों को भेंट प्रदान की और अतिथियों को सम्मानित किया।

महंत योगेश पुरी का संदेश

इस अवसर पर महंत योगेश पुरी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मानव जीवन के लिए एक पवित्र और मोक्षदायक उत्सव है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर ऐसा शुभ अवसर मिला है।

उपस्थित जन

इस अवसर पर मनोज, रजनी, सुधीर यादव आदि उपस्थित थे।

See also  समाजवादी पार्टी महिला सभा का गठन: नूर अफशा नूरी बनीं विधानसभा अध्यक्षा, सांसद आदित्य यादव ने किया नियुक्ति पत्र वितरित
Share This Article
Leave a comment