सुल्तान आब्दी
झाँसी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹25,000 इनामी वांछित आरोपी डॉली श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी MAHEK INDIA Mutual Benefit Nidhi Limited की डायरेक्टर बताई जाती है। पुलिस के अनुसार डॉली श्रीवास्तव वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रह रही थी, जबकि उसका मूल निवास अहमदाबाद (गुजरात) है।
डॉली श्रीवास्तव के विरुद्ध वर्ष 2021 में थाना प्रेमनगर, झाँसी में मामला दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज कराने वाले पीड़ित खेमचंद शर्मा निवासी नगरा, झाँसी ने आरोप लगाया था कि डॉली श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे ₹25 लाख की ठगी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पर ₹25 हजार का पुरस्कार घोषित किया था। काफी समय से फरार चल रही आरोपी के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कागज़ों में हेराफेरी करते हुए लोगों को निवेश के नाम पर ठगा था। उसके खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत गंभीर आपराधिक प्रकरण पंजीकृत है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा इस पूरे फर्जीवाड़े में उसके अन्य साथियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि निवेश ठगी से जुड़े इस मामले में और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। प्रेमनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
