आगरा: आरोही इवेंट्स और यति एक्सपोज़र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस्टर एंड मिस आगरा” सीजन-12 का सेमीफाइनल कलेवा रेस्टोरेंट के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
आरोही इवेंट्स के निदेशक अमित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के सेमीफाइनल में शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे हावर्ड्स इंस्टीट्यूट, अमेरिकन इंस्टीट्यूट, फोकस इंडिया होटल मैनेजमेंट और यूथ हॉस्टल से चुने गए सैकड़ों प्रतिभाशाली युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग 300 से 400 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।
आज के सेमीफाइनल में निर्णायक मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका टी.डी.ए इंस्टीट्यूट के विशाल वर्मा, शिक्षा खंडेलवाल, निधि जैस्वाल और तुषार खन्ना ने निभाई। सभी जजों का स्वागत यति एक्सपोज़र के टीटू राघव ने किया।
सेमीफाइनल में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चुने गए भाग्यशाली प्रतिभागियों को अब पांच दिनों की गहन ग्रूमिंग से गुजरना होगा। इस ग्रूमिंग सत्र में मुंबई की मशहूर कोरियोग्राफर मोनिका यादव प्रतिभागियों को वॉक, इंट्रोडक्शन, टैलेंट प्रदर्शन और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की बारीकियां सिखाएंगी, ताकि वे ग्रैंड फिनाले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
मिस्टर एंड मिस आगरा सीजन-12 का ग्रैंड फिनाले आगामी 3 मई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट महक चहल जज की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, डांस इंडिया डांस फेम ऋषिका सिंह अपनी अद्भुत नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लेंगी।
आज के सफल सेमीफाइनल को संपन्न कराने में आरोही इवेंट्स से अमित तिवारी, मनीष चोपड़ा, यति एक्सपोज़र के अभिनव राघव, प्रदीप वर्मा और कलेवा होटल एंड रेस्टोरेंट से प्रखर शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सेमीफाइनल की सफलता ने ग्रैंड फिनाले के लिए उत्साह और प्रत्याशा को और बढ़ा दिया है।