झाँसी में सांसद खेल महोत्सव की तैयारियां तेज़: हज़ारों खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
2 Min Read

झाँसी: झांसी-ललितपुर के सांसद श्री अनुराग शर्मा ने आगामी ‘सांसद खेल महोत्सव’ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस प्रशासन और जिला खेल अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

आयोजन का उद्देश्य

सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक और आधुनिक खेलों को बढ़ावा देना है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम जैसे खेलों को प्रोत्साहन मिले।

See also  यूरिया का बैग हुआ पांच किलो हल्का, विरोध में उतरे किसान संगठन

पंजीकरण और आयोजन की तारीखें

इच्छुक खिलाड़ी www.sansadkhelmahotsav.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 29 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और 20 सितंबर 2025 तक चलेगी। खेलों का आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा। सांसद ने यह भी बताया कि विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

पूर्व में मिली सफलता

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी सांसद खेल स्पर्धा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है, जिसमें हजारों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस महोत्सव का लक्ष्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का गौरव बढ़ाने के लिए सक्षम बनाना है।

See also  सांसद राकेश राठौर के समर्थन में राठौर समाज, प्रशासन से झूठे मुकदमे समाप्त करने की मांग

इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अतुल अग्रवाल, मिथिलेश त्रिवेदी, देवेश तिवारी, राकेश भदौरिया, मनीष दीक्षित, प्रतीक द्विवेदी और सचिन नामदेव सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

See also  आगरा धनोली-जगनेर मुख्य रोड की दशा हुई खराब, नाला निर्माण कार्य की धीमी गति से हो रही जनता को परेशानी
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement