आगरा: पटना, बिहार में आयोजित चौथे इंडियन ओपन यू-23 एथलेटिक्स कंपटीशन 2024 में आगरा के मनीष राजपूत ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर आगरा का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन ने रिलायंस फाउंडेशन, पूमा और इंडियन ऑयल जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर किया था।
मनीष राजपूत के पिता कैलाश चंद एक साधारण किसान हैं जो आगरा के ब्लॉक बरौली अहीर के ग्राम लोधई में रहते हैं। बावजूद इसके, मनीष ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है।
समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने मनीष राजपूत को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लोधी जी ने कहा कि मनीष राजपूत ने न केवल आगरा बल्कि पूरे लोधी समाज का नाम रोशन किया है।