होलीपुरा बाघोर में महीने में चार दिन खुलता है प्राथमिक विद्यालय

admin
By admin
1 Min Read

शिकायतों के बाद भी नही सुन रहे है अधिकारी

गॉव का ही रहने वाला है सहायक अध्यापक

तांतपुर में निजी विद्यालय का करता है संचालन

राज परमार

आगरा (जगनेर) : मामला जगनेर ब्लॉक के होलीपुरा गांव के सहायक अध्यापक की मनमानी से 40 बच्चों कर भविष्य पर तलवार लटकी हुई है ।ग्राम पंचायत प्रधान की शिकायत के बाद भी सहायक अध्यापक की मनमानी बरकरार है ।जुलाई से अब तक टैगिंग के लिये ही विद्यालय खुलता है ।

See also  आगरा में दबंगों का आतंक: व्यापारी पर दिनदहाड़े हमला, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

IMG 20231101 WA1025 होलीपुरा बाघोर में महीने में चार दिन खुलता है प्राथमिक विद्यालय

प्राथमिक विद्यालय होलीपुरा बाघोर में 40 छात्र छात्राएं अध्यनरत है। विद्यालय पर गॉव के ही रविशंकर बतौर सहायक अध्यापक पदस्त है। सहायक अध्यापक तांतपुर में निजी विद्यालय का संचालन भी करता है ।ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक की मनमानी के चलते विद्यालय में अध्ययन का कार्य अधिकाशतः बंद रहता है । महीने में दो चार दिन ही विद्यालय खुलता है ।मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य माध्यमो से शिकायत की गयी लेकिन समस्या का कोई समाधन नही हुआ है ।

See also  UP Police की काली करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, युवक की बाइक में तमंचा रखा
Share This Article
Leave a comment