शिकायतों के बाद भी नही सुन रहे है अधिकारी
गॉव का ही रहने वाला है सहायक अध्यापक
तांतपुर में निजी विद्यालय का करता है संचालन
राज परमार
आगरा (जगनेर) : मामला जगनेर ब्लॉक के होलीपुरा गांव के सहायक अध्यापक की मनमानी से 40 बच्चों कर भविष्य पर तलवार लटकी हुई है ।ग्राम पंचायत प्रधान की शिकायत के बाद भी सहायक अध्यापक की मनमानी बरकरार है ।जुलाई से अब तक टैगिंग के लिये ही विद्यालय खुलता है ।
प्राथमिक विद्यालय होलीपुरा बाघोर में 40 छात्र छात्राएं अध्यनरत है। विद्यालय पर गॉव के ही रविशंकर बतौर सहायक अध्यापक पदस्त है। सहायक अध्यापक तांतपुर में निजी विद्यालय का संचालन भी करता है ।ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक की मनमानी के चलते विद्यालय में अध्ययन का कार्य अधिकाशतः बंद रहता है । महीने में दो चार दिन ही विद्यालय खुलता है ।मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य माध्यमो से शिकायत की गयी लेकिन समस्या का कोई समाधन नही हुआ है ।