20 को प्रधानमंत्री करेंगे खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एंक्लेव का वर्चुअल शिलान्यास

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा: आगामी 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगरा खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एंक्लेव का वर्चुअल शिलान्यास करने जा रहे हैं। इस शिलान्यास समारोह की तैयारियों में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं।

तैयारी की समीक्षा के लिए मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एयरपोर्ट निदेशक योगेन्द्र सिंह तोमर, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशान्त तिवारी, एडीएम वित्त श्रीमती शुभांगी शुक्ला और पीडब्ल्यूडी एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन सिविल एंक्लेव की कार्य प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि वाहन पार्किंग, टैक्सी ट्रैक और विमान पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही, रनवे विस्तार का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।

See also  नवाचार महोत्सव में रिजवाना और सोनम ने फहराया परचम

श्रीमती माहेश्वरी ने वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन और पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। शिलान्यास समारोह स्थल पर मंच, जनप्रतिनिधियों और लोगों के बैठने की व्यवस्था, टेंट, साउंड, लाइट और पानी आदि की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

खेरिया मोड़ चौराहा से नए सिविल एंक्लेव तक सड़क पर जगह-जगह हो रहे गड्ढों और टूटे डिवाइडर को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को सड़क और डिवाइडर का जीर्णोद्धार करने और इस सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मार्ग में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए समुचित सफाई के निर्देश भी दिए गए।

See also  रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पत्नी-बेटी गंभीर रूप से घायल

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को भी निर्देश दिए कि लाइन शिफ्टिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए और कार्य को शीघ्र समाप्त कराया जाए।

इस शिलान्यास समारोह से न केवल आगरा में विमानन क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिलेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है।

**संबंधित कीवर्ड्स**: खेरिया एयरपोर्ट, सिविल एंक्लेव, प्रधानमंत्री शिलान्यास, आगरा समाचार, मण्डलायुक्त निरीक्षण, जिला प्रशासन, एयरपोर्ट अथॉरिटी, सड़क जीर्णोद्धार, विकास योजनाएं

See also  रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पत्नी-बेटी गंभीर रूप से घायल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement