प्रधान प्रतिनिधि पर जबरन खेत के बीच से सड़क डालने का आरोप, एसडीएम ने दिए कार्यवाही के निर्देश

admin
1 Min Read

एटा । जनपद एटा की के विकासखंड जैथरा में ग्राम भाऊपुरा के प्रधान प्रतिनिधि पर सुरेश पुत्र मिजाजीलाल निवासी केशरपुर ने 29/11/2023 को अपने खेत के बीच में से जबरन मिट्टी डालकर रास्ता बनाने का आरोप प्रधान प्रतिनिधि भाऊपुरा ओमकार उर्फ पप्पू पर लगाते हुए उप जिलाधिकारी अलीगंज से इस अवैध रास्ते को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में ही लेखपाल ने उच्चाधिकारी को अख्या संप्रेषित करते हुए , खेत के बीच से किसी भी प्रकार का कोई रास्ता या चकमार्ग न होने की बात कही गई है , बावजूद इसके प्रधान प्रतिनिधि ओमपाल उर्फ पप्पू ने दबंगई के बल पर अपने समर्थकों के साथ जबरन खेत के बीच से मिट्टी डालकर रास्ता बना लिया है ।

See also  ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किया गया परीक्षा सामग्री का वितरण

इस प्रकरण से संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है ,जो प्रधान प्रतिनिधि ओमकार उर्फ पप्पू का बताया जा रहा है , जिसमें ऐलान से मिट्टी डालने की बात एवं राइफल आदि की बात हो रही है ।

See also  एएमयू के आरएम हॉल में छापा तमंचा व कारतूस मिले
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement