गांधी धाम की शिशु वाटिका में शिशु मंदिरों के प्रधानाचार्यों ने शिक्षण के विभिन्न समागमों का किया अवलोकन

Jagannath Prasad
2 Min Read

किरावली। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से संबद्ध आगरा जनपद के विभिन्न शिशु एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों का प्रतिनिधिमंडल गुजरात के गांधी धाम में स्थापित प्री प्राइमरी शिशु वाटिका के शैक्षिक भ्रमण हेतु रवाना हुआ है।

बताया जाता है कि विद्या भारती के जिला शैक्षिक प्रमुख रविन्द्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में प्रांत संगठन मंत्री हरिशंकर, यात्रा प्रमुख अमर सिंह की अगुवाई में कुल 10 प्रधानाचार्य प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं। शैक्षिक भ्रमण के दौरान शिशु वाटिका की क्रिया आधारित शिक्षण व्यवस्था से प्रधानाचार्य बेहद प्रभावित हुए। खेल खेल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ ही जीवन की विभिन्न गतिविधियों से वहां के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रधानाचार्यों ने देखा। रविंद्र तिवारी ने बताया कि शिशु वाटिका में मां भारती की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले क्रांतिकारियों से लेकर अपने देश की मिट्टी, अपनी संस्कृति, अपने पूर्वजों की विरासत को सहेजने का कार्य शिशु वाटिका में हो रहा है। पशु-पक्षियों, नदियों, पर्वतों, वनस्पतियों तक से प्रेम करो, आपस में भैया-बहन कहो, बड़ों का अभिवादन करो, ये शिशु मंदिरों के सहज संस्कार हैं। इन संस्कारों को शिशु वाटिका में बच्चों को सिखाया जा रहा है। शिशु वाटिका में मिले अनुभवों को समस्त प्रधानाचार्य अपने विद्यालयों में पल्लवित करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मानेंद्र तिवारी, गिर्राज, उम्मेद सिंह, हरिओम, मुकेश कुमार, उत्तम, श्यामहरी शर्मा आदि शामिल हैं।

See also  ब्रेड व्यापारी से हथियारों के बल पर लूट
See also  ब्रेड व्यापारी से हथियारों के बल पर लूट
Share This Article
Leave a comment