आगरा। इरादा नगर क्षेत्र के मिहावा मार्ग पर इन दिनों जल भराव होने की वजह से हालात नरकीय जीवन है जबकि यह क्षेत्र की व्यस्तम सड़क है इस मार्ग पर एक महाविद्यालय दो इंटर कॉलेज और 16 प्राइमरी स्तर के स्कूल एक कोल्ड स्टोर दो मैरिज होम स्थित है। इसके अलावा सब्जी मंडी ब बाजार जाने के लिए यह मुख्य रास्ता है इस मार्ग पर प्रतिदिन करीब 5000 लोग निकलते हैं क्षेत्रीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत करने के बाद भी इसकी सुध नहीं ली जा रही।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी सादे हुए बैठे हैं। जब पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई तो स्पष्ट जवाब ना देकर टालम टोल करने लगे। वही व्यापारी, किसान, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जल भराव के बीच से गुजना पड़ता है जिससे क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।