अग्र भारत संवाददाता, दिनेश वशिष्ठ
शिकोहाबाद । नगर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने जगह-जगह खिचड़ी भोग का प्रसाद और जरूरतमंदों और निराश्रितों को गजक, खिचड़ी व वस्त्र कंबल आदि का वितरण किया गया।
नगर के मुहल्ला शंभूनगर में समाजसेविका शशीप्रभा यादव ने अपने आवास पर गरीबों को गजक, खिचड़ी और अन्य जरूरत का सामन भेंट किया। इस दौरान कंबल, रजाई और शॉल भी कई साधू संतों और जरूरतमंदों को दी। इस अवसर पर उनका बेटा प्रतीक यादव और पुत्रवधू भी साथ रहीं। वहीं नगर के बस स्टाप के सामने कल्पतरु ट्रस्ट का एक खिचडी वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसका शुभारम्भ तहसीलदार कीर्ती चौधरी ने व ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मॉ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व फूल माला पहनाकर किया । कार्यक्रम मे ट्रस्ट के सभी सदस्य सुबह से ही खिचड़ी वनवाने लग गये । खिचड़ी का वितरण लगभग 11 बजे से शुरू हुआ, ट्रस्ट के पुरुष व महिला के द्वारा आने जाने वाले राहगीरों जिसमें महिला पुरुष बच्चो को खिचड़ी,चाय व ऊनी वस्त्र वितरण किये। इस अवसर पर कृष्ण कुमार खण्डेलवाल, अतुल सिंहल, तनय अग्रवाल,हेमन्त सोनी,गगन कपूर,प्रशान्त राजपूत,विकास गर्ग, अर्पित अग्रवाल,नवीन अग्रवाल, पवन अग्रवाल,अमन मित्तल,हरजीत सिंह हीरे भाई,गगन तोमर,ओम शंकर चौहान,महिला मण्डल मे शोभा खण्डेलवाल,सोनिका अग्रवाल,पल्लवी अग्रवाल,हेमा अग्रवाल,गौरी अग्रवाल,कविता अग्रवाल,मिताली मित्तल,नीता अग्रवाल,गरिमा खण्डेलवाल और उमा अग्रवाल आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।
