आगरा: चेक डिसऑनर के एक मामले में, मैसर्स रॉयल बूट हाउस के प्रोप्राइटर पंकज वार्ष्णेय को एसीजेएम 7 अनुज कुमार सिंह ने मुकदमे के विचारण (सुनवाई) हेतु अदालत में तलब करने के आदेश दिए हैं.
मुकदमे के अनुसार, वादी अभय कुमार गुप्ता, जो कि मैसर्स बल्केश्वर नाथ एंटरप्राइजेज, लोहिया नगर, बल्केश्वर, थाना कमला नगर, जिला आगरा के डायरेक्टर हैं, ने अपने अधिवक्ता जैकी सिंह के माध्यम से अदालत में मुकदमा दायर कर आरोप लगाया है कि उनकी फर्म ने आरोपी पंकज वार्ष्णेय, प्रोप्राइटर मैसर्स रॉयल बूट हाउस, वाटर वर्क्स कॉलोनी, हाथरस को 1,62,952 रुपये कीमत के जूते सप्लाई किए थे. इसके एवज में आरोपी द्वारा दिया गया चेक भुगतान के लिए बैंक में प्रस्तुत करने पर डिसऑनर (बाउंस) हो गया था.
अदालत का आदेश
एसीजेएम 7 अनुज कुमार सिंह ने वादी द्वारा प्रस्तुत मुकदमे का संज्ञान लेते हुए आरोपी पंकज वार्ष्णेय को अदालत में तलब करने के आदेश दिए हैं, ताकि मामले की सुनवाई शुरू की जा सके.