परिजनों और समान अधिकार पार्टी ने लगाया हत्या व अस्पताल प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप, एडीएम (जे) ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया
अग्र भारत संवाददाता
आगरा। 22 वर्षीय युवक सनी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और एस.एन. मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर इलाज में गंभीर लापरवाही के आरोपों को लेकर बुधवार को मृतक परिजनों एवं समान अधिकार पार्टी ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने घटना की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई।
परिजनों के अनुसार, ग्राम खाल खलौआ निवासी सनी 1 नवंबर को मजदूरी के लिए घर से निकला था। 2 नवंबर को वह पथौली पुल से उतरते ही नहर किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा मिला। उसे तत्काल एस.एन. मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। आरोप है कि गंभीर हालत के बावजूद उसे समय पर वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे 5 नवंबर को उसकी मौत हो गई।मृतक के भाई देवेंद्र ने बताया कि, मेरे भाई की मौत हादसा नहीं हत्या है। इसके लिए एस.एन. अस्पताल प्रशासन भी जिम्मेदार है। शिकायत करने पर प्राचार्य प्रशांत गुप्ता द्वारा गठित कमेटी ने बयान लेते समय मुझे धमकाया और अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बनाया। मैं बिना हस्ताक्षर किए वहां से बाहर निकल आया।परिवार का आक्रोश इस बात से भी बढ़ा कि जगदीशपुरा थाना पुलिस ने बिना सीसीटीवी व अन्य सबूतों की गहन जांच किए घटना को रोड एक्सीडेंट मानकर एफआईआर दर्ज कर ली।न्याय की मांग को लेकर समान अधिकार पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में परिजन व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर सनी की मौत की उच्चस्तरीय जांच, अस्पताल प्रशासन व डॉक्टरों पर कार्रवाई तथा प्राचार्य प्रशांत गुप्ता की भूमिका की जांच की मांग की।जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम (जे) धीरेन्द्र कुमार ने ज्ञापन लिया और उचित कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
