आगरा (किरावली)। कस्बा किरावली स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर क्षेत्रीय ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुंचे विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने अपनी विद्युत समस्याओं से अवगत कराया।
धरने की अगुवाई कर रहे किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग के उत्पीड़न से उपभोक्ता कराह रहे हैं। अंधाधुंध विद्युत बिलों का भार डाला जा रहा है, विद्युत कार्यालयों पर उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही। विद्युत अधिकारियों द्वारा जब तक ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी, धरने को अनिश्चितकाल तक जारी रखा जाएगा।
Also Read : नगला जहरिया में नवीन सड़क मार्ग का हुआ शिलान्यास
इस मौके पर दाताराम लोधी, गंगाराम माहौर, बाबूलाल वाल्मीकि, रामखिलाडी कुशवाह, पिंकी कुशवाह, पुष्पेन्द्र सिंह, हिते सिंह माहौर, गजेन्द्र इंदौलिया, भूपेंद्र इंदौलिया, अरमान कुरैशी, कलुआ कुरैशी, वकील कुरैशी, रामवीर इंदौलिया, दुशासन इंदौलिया, श्याम परमार, नत्थन सिंह, रामवीर सिंह, मुख्तयार सिंह, गंगादेवी, भगवान देवी, शिव देवी आदि मौजूद रहे।