विरोध:अरतौनी में किसानों ने किया हंगामा, सिकंदरा माइनर के किनारे पटरी और डोला को काटकर किया समतल

Jagannath Prasad
2 Min Read

रोड बनाने के लिए ठेकेदार के कारनामे पर भड़का आक्रोश

आगरा। सिंचाई विभाग में नहरों एवं माइनरों का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सिल्ट सफाई के नाम पर बरती गई कथित अनियमितताओं का प्रकरण थमा भी नहीं था कि अब विभाग द्वारा बनाए जा रहे मार्गों के निर्माण में धांधली पर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है।

गांव अरतौनी क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा सिकंदरा माइनर के किनारे मार्ग निर्माण स्वीकृत किया है। शनिवार दोपहर माइनर किनारे कार्यरत मशीन द्वारा मार्ग निर्माण हेतु मिट्टी की आवश्यकता की पूर्ति हेतु पटरी और डोला को समतल कर उसकी मिट्टी को मार्ग के निर्माण में प्रयोग किए जाने की जानकारी किसानों को हुई तो मौके पर किसानों का मजमा लग गया। सूचना मिलने पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर की अगुवाई में किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों का हंगामा बढ़ता देख मशीन चालक मशीन को बंद करके मौके से भाग निकला। इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। विगत में हुई सफाई में पटरियों को दुरूस्त नहीं किया गया और ना ही नवीन डोला बनाए गए, जिसके कारण पटरियां पहले से कमजोर हैं। अब मार्ग निर्माण के नाम पर पटरियों और डोला को काटकर समतल किए जाने से माइनर की पटरी कटान का खतरा बढ़ जाएगा। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा। किसानों ने चेतावनी दी कि सरकारी धन का बंदरबांट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य नहीं होगा तो कार्य को किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। जिन किसानों की सहूलियत किए मार्ग निर्माण किया जा रहा है, उन्हीं को नुकसान उठाना पड़ेगा। इस मौके पर किसान महताब चाहर, दीपू सिंह, राहुल, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *