झांसी: मांगे पूरी न होने तक रेलवे कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
झांसी: मांगे पूरी न होने तक रेलवे कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी

झांसी (सुल्तान आब्दी)। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन टीआरएस/डीजल शाखा का अपनी मांगों को लेकर क्रमिक विरोध प्रदर्शन आज, 30 अप्रैल 2025 को दूसरे दिन भी जारी रहा। टीआरएस और डीजल शेड के कर्मचारियों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर प्रशासन की कथित तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।

मंडल सचिव अमर सिंह यादव और मंडल अध्यक्ष हुक्म सिंह चौहान के निर्देशन में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। शाखा अध्यक्ष जे.बी. खरे के नेतृत्व में विद्युत लोको शेड झांसी और शाखा सचिव कामरेड बृज मोहन सिंह के नेतृत्व में डीजल लोको शेड झांसी में कर्मचारियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।

See also  पितृपक्ष 2024: ब्रज में सांझी कला का मनाया जाता है उत्सव; ब्रज का एक अद्भुत शिल्प सांझी सदियों बाद भी है जीवंत

यूनियन के नेताओं ने डीजल और टीआरएस शेड के सभी कर्मचारियों से आह्वान किया है कि जब तक शाखा के दोनों शेडों की सभी समस्याओं का संतोषजनक समाधान नहीं निकाला जाता, तब तक यह क्रमिक विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से संयुक्त सचिव के.के. मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड आयाज अहमद, कामरेड राज कुमार शर्मा, प्रदीप पाल, तेज सिंह मीणा, नितिन जैन, ध्यान चंद शाक्य, सतेन्द्र सिंह, गौरव सिंह सेंगर, विनीत श्रीवास्तव, मुकेश मीणा, राहुल दुबे, छोटे राजा, कमलेश शर्मा, मानसिंह मीना, रवि प्रकाश, सत्येंद्र सिंह, सईद अहमद, अमित गुप्ता, बृज शर्मा, अशोक सेवरिया (एसएसई), आलोक पाठक (एसएसई), विजय हर्षे (एसएसई), जे.पी. राय (एसएसई), अमित सिन्हा (एसएसई), ओ.पी. यादव (जेई), अनिल गुप्ता (जेई), अभिषेक सोनी (एसएसई), सतीश शाक्य, नितिन गुप्ता, सोहेल खान, वीरेंद्र पेंटर, उमेश महतो, जगदीश रायकवार, मुख्तार गवर्नर, दीपक तोमर, दीपक झा, नारायण सिंह, नीरज, प्रमेंद्र कुलश्रेष्ठ, रंजीत यादव, सन्नी कुमार, अमित शर्मा, प्रेम प्रकाश चंदन, चंदन प्रजापति, सौरभ शर्मा, प्रदधुमन, राघवेंद्र यादव, कीर्ति करन कुशवाहा, मुकेश पेंटर, मृदुल गुप्ता, नितिन कुमार पेंटर, सर्वेश, प्रिंस, नीरज साहू, राजेंद्र प्रसाद, बिहारी लाल, उमंग, मनोज कुमार, सुरेन्द्र, मुख्तार अहमद, लक्ष्मण सेन, आनंद सिन्हा, दिलीप मास्टर, प्रांजल खरे, इनायत बेग, अरुण लहरिया, सुनील रायक्रवार, अखिल चंदेले, सलीम अली, रवि यादव, सिद्धार्थ सहारिया, शैलेन्द्र दुबे, हाफिज खान, अमित बर्नवाल, विकास दुबे, आनंद मिश्रा, बनवारी लाल मीना, लोकेश यादव, शिवेंद्र सिंह, अंकित दुबे, रवि कुमार, अनिल कुमार के साथ सभी यूथ विंग पदाधिकारी और शेड के बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

See also  आगरा : चीत गौशाला में अनियमितताओं पर अधिकारियों ने डाल दिया पर्दा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement