जैतपुर कस्बे में पीआरवी 112 टीम ने पेश की ईमानदारी की मिसाल। टीम ने बाजार में पड़ा हुआ एक मोबाइल युवक को लौटाया। मोबाइल पाते ही युवक का चेहरा खिल उठा।
जानकारी के अनुसार, पीआरवी 112 टीम हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल अखिलेश और पीआरवी चालक अवनीश कस्बे में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सड़क पर एक मोबाइल पड़ा दिखाई दिया। टीम ने मोबाइल को उठा लिया और उसके मालिक की तलाश करने लगी।
मोबाइल पर कई फोन आ रहे थे। टीम ने उन फोनों में से एक फोन पर बात की और मालिक से संपर्क किया। मालिक को बताया गया कि उनका मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ मिला है।
मोबाइल मालिक हरिशंकर यादव निवासी कलींजर थाना बाह थे। वह जैतपुर कस्बे में मोबाइल लेने पहुंचे। टीम ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद मोबाइल मालिक को मोबाइल सौंप दिया।
मोबाइल पाते ही हरिशंकर यादव का चेहरा खिल उठा। उन्होंने टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में ऐसी ईमानदारी बहुत कम देखने को मिलती है।
पीआरवी 112 टीम के इस कार्य की सराहना की जा रही है। टीम ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।