अंबेडकर नगर | जिले में अपराध पर अंकुश लगाने, अपराधियों पर नकेल कसने एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एसीपी पूर्वी द्वारा लगातार अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थानों में जनसुनवाई की जा रही है | जिसमें बिना किसी रोक-टोक के न्याय के लिए थानों का चक्कर लगाने वाले पीड़ित अब सीधे
एएसपी श्याम देव से अपनी पीड़ा सांझा कर रहे हैं | जनसुनवाई के इसी क्रम में एएसपी श्यामदेव ने शुक्रवार को थाना कोतवाली जलालपुर में लोगों की शिकायतों को सुना और ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया | इस दौरान एएसपी
ने शिकायतों के निपटारे में हीला हवाली करने वाले अधीनस्थों को फटकार भी लगाई | इस जनसुनवाई के दौरान सीओ जलालपुर भी उपस्थित रहे | यदि लगातार इस तरह के कदम सक्षम अधिकारियों द्वारा उठाए जाते हैं तो आम जनमानस में पुलिस की छवि बदल सकेगी | हमारे स्थानीय संवाददाता ने जब एएसपी श्यामदेव से अपनी बात रख कर वापस आ रहे लोगों से मुलाकात किया तो ज्यादातर पीड़ित संतुष्ट दिखे |