सुल्तान आब्दी
झाँसी | कम उम्र में पत्रकारिता जगत में रहकर पत्रकारों में लेखनी के प्रति अलख जगाते हुए ईमानदारी व बेदाग छवि से अपने पत्रकारिता में अहम भूमिका निभाते चले आ रहे पत्रकार पुनीत श्रीवास्तव को कर्मठता व ईमानदारी को देखते हुए भारतीय मीडिया महासंघ ने दूसरी बार जिलाध्यक्ष मनोनीत किया
भारतीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र खरे के निर्देशन व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुल्तान आब्दी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शशि गुप्ता की प्रबल संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने झांसी निवासी पुनीत श्रीवास्तव को दूसरी बार जिलाध्यक्ष नियुक्त किया । जिसकी सूचना मिलते ही जनपद के पत्रकारों में खुशी की लहर जाग उठी. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि फर्जी तरीके से पत्रकारों को झूठे मुकदमे मैं अभद्र व्यवहार, उत्पीड़न रोकने तथा पत्रकारों की सुरक्षा आदि को लेकर सदैव तत्पर रहूंगा। संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से संगठन के हाथों को मजबूत करने का कार्य करूंगा उन्होंने कहा की संगठन के हाथों को मजबूत करने का कार्य करूंगा। सभी सुभचिन्तको ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पुनीत श्रीवास्तव को फ़ोन संचार व व्हाट्सएप कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।