अछनेरा से लापता किशोर का मामला उलझा: अपहरण या प्रेम प्रसंग? पुलिस पर लापरवाही के आरोप

Jagannath Prasad
3 Min Read
आगरा : गुमशुदगी या प्रेम प्रसंग में खुद से दूरी? अछनेरा में 17 वर्षीय किशोर के लापता होने पर उठे सवाल, परिजन बोले अपहरण, पुलिस जांच में जुड़ी नई कड़ियां

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा जनपद के थाना अछनेरा क्षेत्र के गाँव साधन से 17 वर्षीय किशोर सुनील के लापता होने का मामला अब कई पहलुओं के साथ सामने आ रहा है. जहाँ परिजन इसे अपहरण बताकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वहीं पुलिस की जांच में कुछ अलग संकेत मिल रहे हैं, जिससे मामला पेचीदा होता दिख रहा है.

परिजनों का आरोप: “गाड़ी में डालकर ले गए, बचा लो”

परिजनों के अनुसार, सुनील 17 जून को सुबह लगभग 10 बजे घर से निकला था और उसके बाद रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया. उसके भाई सुभाष ने बताया कि उसी दिन सुबह 11:17 बजे सुनील ने फोन कर रोते हुए कहा था—”मुझे गाड़ी में डालकर जबरन ले गए हैं, कमरे में बंद कर दिया है, बचा लो.” इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है. स्वजन इसे अपहरण मानकर गंभीर चिंता में हैं.

See also  यूपी में सामाजिक न्याय सप्ताह को सफल बनाने के लिए भाजपा का बैठक में रोड मैप तैयार

परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है. उनके अनुसार, उन्होंने कुछ संदिग्धों के नाम बताए थे, जिन्हें पुलिस ने थाने बुलाया, लेकिन बिना पूछताछ के छोड़ दिया. इसके अलावा, पुलिस ने 18 जून को केवल गुमशुदगी दर्ज कर मामले को हल्का कर दिया. परिजनों ने मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस आयुक्त तक शिकायत भेजते हुए किशोर की जल्द तलाश और संदिग्धों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि “घर में नौ दिन से चूल्हा नहीं जला, परिवार बुरी तरह परेशान है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही.”

पुलिस की जांच में नया मोड़: प्रेम-प्रसंग का संकेत

हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से एक अलग तस्वीर सामने आ रही है. थाना अछनेरा के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के अनुसार, “किशोर की कॉल डिटेल रिपोर्ट (CDR) निकाली गई है. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.”

See also  Etah news:सवारी बैठाने की होड़ में भिड़े रोडवेज के दो चालक, थाने के सामने ही जमकर हुई मारपीट - पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि पड़ोसी थाना क्षेत्र की एक युवती से किशोर की लगातार बातचीत हो रही थी और वह युवती भी अपने घर से लापता है. उस युवती की गुमशुदगी मथुरा जिले के एक थाने में दर्ज है. पुलिस का कहना है कि दोनों के एक साथ जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

फिलहाल, मामला अपहरण के आरोप और संभावित प्रेम-प्रसंग के बीच उलझा हुआ है. अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच किस दिशा में जाती है और किशोर की सुरक्षित वापसी कब तक सुनिश्चित हो पाती है.

See also  मोबाइल झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - 11 चोरी के मोबाइल और एक बाइक बरामद

 

 

See also  भाषा कौशल अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है: डॉ. सुनील तिवारी
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement