घिरोर– मंगलवार को एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विपिन कुमार, उप-प्रधानाचार्य के. एन. गुप्ता तथा स्कूल कोऑर्डिनेटर सरिता सक्सेना ने निर्णायक के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में राधा और कृष्ण का रूप धारण कर अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। विजेता बच्चे कृष्ण रूप में कक्षा नर्सरी में हार्दिक ने प्रथम, अद्विक ने द्वितीय, शिवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी में अधिराज ने प्रथम, रुद्राक्ष गर्ग ने द्वितीय, समर्थ जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में नितांश ने प्रथम, दक्ष ने द्वितीय , अयांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राधा रूप में सजी बच्चियों में नर्सरी में प्रिशा ने प्रथम,अद्विका ने द्वितीय,साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी में बांसुरी ने प्रथम,अन्वी में द्वितीय, मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।यूकेजी में अनन्या ने प्रथम,आरोही ने द्वितीय,संभवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने सभी बच्चों के प्रयास, आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना की। अंत में विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश गुप्ता तथा एसोसिएट डायरेक्टर वेदांत गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिए गए।कार्यक्रम का समापन ‘हरे कृष्ण’ की मधुर ध्वनि के साथ हुआ जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और आनंद से भर दिया।