राधास्वामी सत्संग सभा ने प्रशासन को दी चुनौती, इधर अतिक्रमण हटाया उधर फिर कर ली घेराबंदी

admin
4 Min Read
खासपुर से डीपीएस वाला चक रोड जिसकी फिर से तारबंदी करा दी गई है

आगरा में सरकारी भूमि पर कब्जे को प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ा, लेकिन सत्संगियों ने फिर से कब्जा कर लिया

आगरा के दयालबाग में सरकारी भूमि पर राधास्वामी सत्संग सभा के कब्जे को प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ दिया। सत्संग सभा ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट और दीवार खड़ी कर दी थी। आज सुबह बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के साथ बुलडोजर इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए पहुंचा। बुलडोजर चला तो सत्संगियों की भीड़ वहां जमा होने लगी। पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की कार्रवाई नहीं रुकी। बुलडोजर ने सत्संगियों द्वारा लगाए गए गेट और सड़क को उखाड़ दिया।

पुलिस की मौजूदगी तक सत्संगियों ने कुछ नहीं किया, लेकिन यहां से जैसे ही अधिकारी हटे तो सत्संग सभा ने फिर से अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित सत्संगियों ने सीए के एक छात्र के साथ भी मारपीट कर दी। बताया गया है कि पुलिस प्रशासन ने जिस रास्ते से कब्जा हटाया गया था, उसी से सीए का छात्र ललित गुजर रहा था, इसी वजह से सत्संगी छात्र से चिढ़ गए। पिटाई के बाद यह छात्र मौके से चला गया। पुलिस को पीड़ित ने कोई तहरीर नहीं दी।

See also  पिता ने किया अपनी 14 साल की बेटी की अस्मत का सौदा, 4 लाख में बेचा, खरीददार ने की दरिंदगी

अतिक्रमण हटने के कुछ घंटे बाद ही भीड़ ने फिर कब्जा जमाना शुरू किया

उधर जहां प्रशासन ने गेट हटाए थे वहां अब सत्संगियों ने तार बांध दिए हैं। रास्ता रोक दिया है। ग्रामीण व किसी आम आदमी को वहां से गुजरने नहीं दिया जा रहा है। मौके पर कोई पुलिस, प्रशासन या सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद नहीं है। बताया गया कि क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर गांव में गेट तोड़े जाने के बाद राधा स्वामी सत्संग सभा के हजारों लोगों को मौके पर भेजा गया।

जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि से कब्जे हटाने के लिए सत्संग सभा को सात दिन का समय दिया था। सत्संग सभा की ओर से शुक्रवार को एक रिटायर्ड तहसीलदार और वकील तहसील प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखने पहुंचे। उन्होंने पंद्रह दिन का समय और मांगा। प्रशासन ने इन्कार कर दिया। सत्संग सभा के नुमाइंदों ने कहा कि जहां रास्तों में गेट लगाए हैं वहां उनके खेत हैं। ब्रिटिश शासन के समय से उन्हें नहर पर कब्जा मिला हुआ है। राधास्वामी सत्संग सभा ने किसी तरह के अवैध कब्जे नहीं किए।

See also  गाय से दुष्कर्म का घिनौना मामला: आरोपी को नग्न कर निकाला जुलूस, वीडियो वायरल

दूसरी ओर सदर तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई के लिए संस्तुति भेजी। इसके बाद जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी व पुलिस आयुक्त के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में तत्काल कार्रवाई का निर्णय हुआ। इसके पहले प्रशासन ने 14 सितंबर को राधास्वामी सत्संग सभा को आम रास्ते, नहर, खेल के मैदान, अन्य सरकारी भूमि पर हुए कब्जे हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था और नहीं हटाने पर हर्जा-खर्चा सहित ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था।

See also  राष्ट्रीय महिला सुरक्षा बोर्ड की यती नरसिंहानंद के खिलाफ प्रतिक्रिया
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement