आगरा। फतेहपुर सीकरी के ग्राम दूरा में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में लंबी कूद का रोमांच देखने को मिला। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि अनिल कहरवार, संयोजक विपिन अग्रवाल, व्यवस्थापक विराट कहरवार और रिपुदमन सिंह ने फीता काटकर किया।
लंबी कूद में खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी राघवेंद्र सिंह ने सबसे लंबी छलांग लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया। राघवेंद्र सिंह ने कहा, “खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं।”
प्रतियोगिता के परिणाम:
- प्रथम पुरस्कार: अजय सिंह
- द्वितीय पुरस्कार: अजय सिंह
- तृतीय पुरस्कार: सोनवीर सिंह
विजेताओं को क्रमशः 3100 रुपये, 2100 रुपये और 1100 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।
फुलरिया मेला:
इस खेल प्रतियोगिता के साथ ही फुलरिया मेला का भी आयोजन किया गया। मेले में मीना बाजार, झूले, खिलौने और अन्य मनोरंजन के साधन लोगों को आकर्षित कर रहे थे।
सुरक्षा व्यवस्था:
चौकी इंचार्ज दूरा विश्वेशर पंवार अपने दल के साथ मेले में सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे।
इस अवसर पर उपस्थित रहे:
अनिल कहरवार, भरत सिंह, विपिन अग्रवाल, रिपुदमन सिंह, विराट कहरवार, प्रभात शुक्ला, हनी राजपूत, नारद, तोता, कलुआ, योगेश, आलू, यशपाल, नवनीत, मोनू, नरेश, सोनू, मनीष आदि।