आगरा, उत्तर प्रदेश: आज, विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर, रेलवे विभाग और पारिजात संस्था ने मिलकर आगरा के कुबेरपुर स्थित रेल माल गोदाम के पास एक विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस महत्वपूर्ण पहल की अगुवाई आगरा के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री तेज प्रकाश अग्रवाल जी ने की।
पर्यावरण संरक्षण के लिए रेलवे और पारिजात का संयुक्त प्रयास
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और रेलवे क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। वृक्षारोपण अभियान में रेलवे विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिनमें ADRM (अपर मंडल रेल प्रबंधक), SR. DEN-CO, DY.CE/GSO, DEN/HQ, DY. CEE/GSU, SR. DCM, SSE – Cons., और AGM प्रमुख थे।
पारिजात संस्था की ओर से डॉ. धीरज मोहन सिंघल, डॉ. कौशल प्रताप सिंह, संदीप कुमार और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ तथा हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
यह संयुक्त प्रयास दर्शाता है कि कैसे सरकारी विभाग और सामाजिक संस्थाएं मिलकर पर्यावरण की रक्षा और स्थिरता के लिए काम कर सकती हैं, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो सके।