रेलवे ने बिना वजह चैन खींचने वालों के विरुद्ध चलाया सघन चेकिंग अभियान

Sumit Garg
1 Min Read
  • 507 लोंगो पर कार्यवाही की गई

  • 176465/- रूपये जुर्माना वसूला गया

आगरा। रेलवे ने आगरा मंडल मे बिना उचित कारण ट्रेन में अलार्म चैन खींचने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें 507 लोंगो पर कार्यवाही करते हुए उनसे 176465/- रूपये जुर्माना वसूला गया।

उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के निर्देशन में आगरा मंडल में 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक बिना उचित कारण अलार्म चैन खींचने(ACP) वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया ।
जिसमें 507 लोंगो पर कार्यवाही करके उनसे 176465/- रूपये जुर्माना वसूला गया ।जिसमे आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 139 लोंगो पर कार्यवाही कर 21185/- रु.,मथुरा जं. स्टेशन पर 341 लोंगो पर कार्यवाही कर 140880/-रु. धौलपुर स्टेशन पर 27 लोंगो पर कार्यवाही कर 14400/- रु का जुर्माना वसूला गया |

See also  खेरागढ़ में उटंगन नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ के आसार

इनका कहना है –

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ।ऐसा करना दंडनीय अपराध है।इस कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

अनुभव जैन
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त
उत्तर मध्य रेलवे
आगरा मंडल

See also  वर्षों से जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय, किया प्रदर्शन, लगाया 'विकास नहीं तो वोट नहीं' का नारा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment