आगरा।जनपद के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में 23 जनवरी 2026 को एक होटल के भीतर राज चौहान की गोलियों से हत्या कर दी गई थी। होटल में हुए इस सनसनीखेज घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चाओं में आ गया था।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार (आईपीएस) के निर्देशन तथा डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में बीती रात थाना ट्रांस यमुना पुलिस एवं सहायक पुलिस आयुक्त शेष मणि के नेतृत्व में फरार चल रहे मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात्रि को चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त मोहित पंडित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अभियुक्त के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ जारी है तथा हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में और अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।आगरा पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है।
राज चौहान हत्याकांड का खुलासा ; 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा व बाइक बरामद
Leave a Comment
