अलीगंज, एटा: देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी महावीर सिंह राठौर की 92वीं पुण्यतिथि पर , 17 मई को एटा के राजा का रामपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अमर शहीद स्मरण जनसेवा संस्थान न्यास और नगर उद्योग व्यापार मंडल मिलकर यह कवि सम्मेलन और यज्ञ कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। यह जानकारी न्यास के अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर एडवोकेट ने दी।
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के साथी थे महावीर सिंह राठौर
बता दें कि क्रांतिकारी महावीर सिंह राठौर, जो शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के साथी रहे थे, उनकी 92वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कस्बा राजा का रामपुर स्थित स्मारक पर यह कार्यक्रम हो रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ के साथ होगा, जिसे पतंजलि योग पीठ के आचार्यों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। यज्ञ के बाद, शाम 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें देश के जाने-माने कवि अपनी कविताओं से अमर शहीद को श्रद्धांजलि देंगे।
नामी कवि करेंगे काव्य पाठ
न्यास के अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर एडवोकेट और व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दिनेश चन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि कवि सम्मेलन में राकेश सक्सेना, अभय सिंह अभय, कृष्णमुरारी लाल, प्रमोद विषधर, डॉ. दीप्ति, महेश मंजुल और रामौतार आर्य जैसे प्रमुख कवि अपनी काव्य प्रस्तुतियाँ देंगे।
इस अवसर पर पतंजलि परिवार से जिला प्रभारी रामनिवास सिंह चौहान, अवधेश यादव, सुशील कुमार, आचार्य व्यास, हरी सिंह यादव आदि भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम अमर शहीद महावीर सिंह राठौर के बलिदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।