मथुरा। राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने जनपद की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था बीएसए डिग्री कॉलेज को सांसद निधि से 20 लाख रुपये की मदद दी है। इस धनराशि से शिक्षण संस्थान में खेल के इन्फ्रास्ट्रेक्चर को और बेहतर बनाया जाएगा।
राष्ट्रीय लोकदल मथुरा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह भरंगर ने बताया कि बीएसए कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को लिखे पत्र को लेकर वह दिल्ली स्थित आवास पर सांसद से मुलाकात करने पहुंचे और कॉलेज में युवाओं के लिए हैण्ड बॉल एंव टेनिस कोर्ट के अभाव में छुपी हुई प्रतिभाओं से भी अवगत कराया।
उनकी सांसद निधि से बीएसए कॉलेज में खेल सुविधाओं के अन्तर्गत हैण्ड बॉल एंव टेनिस कोर्ट के निर्माण कार्य के लिए बीस लाख रुपये आवंटित कराये जाने का अनुरोध किया। यह खेल राशि सांसद द्वारा मथुरा जनपद के युवाओं के लिए दूसरा तोहफा है, इससे पहले सांसद जयंत चौधरी गोवर्धन विधानसभा के नन्दगांव स्थित खेल मैदान को भी आर्थिक मदद दे चुके हैं।