भक्ति और उल्लास में डूबा नगर, सभासद आरती देवी ने दी भक्तों जनों को बधाई।
जैथरा (एटा)। जन्माष्टमी के बाद नगर पंचायत जैथरा में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्ड नंबर 2 से सभासद आरती देवी व उनके पति राकेश कुमार कालिया ने भक्तिमय माहौल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आयोजित किया। इस मौके पर राकेश कुमार ने 101 किलो का विशाल केक काटकर भक्ति का अनूठा संदेश दिया और इसे श्रद्धालुओं में प्रसाद स्वरूप वितरित कराया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त शामिल हुए। राधे-श्याम के भजनों पर भक्तजन झूमते नजर आए और नगर का माहौल भक्ति रस में सराबोर हो गया।
सभासद आरती देवी ने सभी कृष्ण भक्तों को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं। वहीं, राकेश कुमार कालिया ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण उनके आराध्य देव हैं और वे उनके अनन्य उपासक हैं। हर वर्ष जन्माष्टमी के बाद वह इस तरह जन्मोत्सव का आयोजन कर लोगों में खुशियां बांटते हैं। उन्होंने कहा कि कृष्ण उत्सव प्रेम, भक्ति और भाईचारे का संदेश देता है।