मेरठ-प्राथमिक विद्यालय रजपुरा के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने शनिवार को गांव रजपुरा में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। स्कूल से प्रारंभ हुई इस रैली का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरह के स्लोगन लिखी पट्टिकाएं ले रखी थी, जिनके जरिए गांववासियों को अपने बच्चों के एडमिशन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा था। इस दौरान स्कूल के स्टाफ ने घर-घर जाकर पेरेंट्स से बातचीत की और अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के स्टाफ ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षिका निशा शर्मा, कविता त्यागी, करुणा राणा, पूजा रस्तौगी, अन्नू यादव, DLD छात्र रमा यादव, शैली, सतेंद्र, दीपांशु, रिचा, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।