रामभक्तों ने प्रभु के चरणों में नमन कर लिया आशीर्वाद

admin
By admin
2 Min Read

भगवान श्रीराम मय परिवार संजय सिंघल के निवास पर पधारें

सैकड़ों रामभक्तों ने प्रभु को नमन कर आशीर्वाद और प्रसाद पाया

आगरा। उत्तर भारत की प्रसिद्ध आगरा की रामलीला के स्वरूप मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं माता सीता , भरत और शत्रुघ्न गुरुवार को श्री रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सिंघल के राम नगर कॉलोनी आगरा स्थित निवास पर पधारें।

इस मंगलबेला पर सैकड़ों की संख्या में रामभक्तों ने प्रभु के चरणों में नमन कर उनसे आशीर्वाद लिया। भगवान से आशीर्वाद लेने के बाद भक्तगण भाव विभोर होकर झूम उठे। माहौल ऐसा भक्तिमय में हो गया कि जैसे स्वयं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम धरती पर पधारे हैं। महिला , पुरुष और बच्चे सभी लोगों में उनसे उनके पास आने, आशीर्वाद लेने और उनके साथ फोटो खींचने की होड़ मच गई। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया और अपने आप को धन माना।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचार विभाग के रजत सिंघल ने सारी व्यवस्था को बखूबी अंजाम दिया ।

See also  परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या ? नदी में एक एक कर मिले 7 शव, पुलिस भी हैरान

इस मौके पर आरएसएस पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रचार प्रमुख पदम जी, कीर्ति जी सह प्रांत प्रचार प्रमुख ब्रज प्रान्त, आनन्द जी विभाग प्रचारक, पंकज खंडेलवाल विभाग कार्यवाह ,मनमोहन निरंकारी प्रचार प्रमुख आगरा विभाग, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, विधायक विजय शिवहरे , भाजपा नेता नितेश शिवहरे, मधुकर चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

See also  करणी सेना के तलवार लहराने पर सपा नेता का भड़काऊ बयान, बोले- 'मार-काट मचानी पड़ेगी'
Share This Article
Leave a comment