मैनपुरी (करहल) । करहल मे आयोजित होने बाले रामलीला महोत्सव को लेकर शुक्रवार को महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी के आवास पर रामलीला महोत्सव समिति की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन हर वर्ष की तरह से कुछ बढ़कर किया जायेगा। 26 सितंबर को भूमि पूजन के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। 30 सितंबर को शिव बारात, 7 अक्टूबर को श्रीराम बारात, 12 अक्टूबर को रावण के पुतले का दहन होगा, 13 अक्टूबर को भरत मिलाप, 16 अक्टूबर को राज्याभिषेक,17 अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, 18 को प्रतिभा सम्मान व 21 अक्टूबर को समापन होगा।
समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या मे पहुँचने की अपील की है। प्रेसवार्ता के दौरान अध्यक्ष बलराम दुबे, लालसिंह वर्मा, सुभाष यादव, जीवन यादव, एड. विवेक पाण्डेय, सचिन यादव, ईशू पाण्डेय, जीतू पांडेय समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे l