- आशीष और लक्ष्मी का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ चयन
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। शिक्षकों द्वारा अपने शिष्य रूपी छात्रों को करीने से संवारकर जो सार्थक परिणाम निकलते हैं, उसकी खुशी देखने लायक होती है। बीते दिनों ब्लॉक अछनेरा अंतर्गत गांव रैपुरा अहीर के उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत सफल हुई तो समूचे विद्यालय में उत्साह का माहौल हो गया।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में विद्यालय के होनहार छात्र आशीष पुत्र रंधीर और छात्रा लक्ष्मी पुत्री गजवीर का चयन हुआ है। दोनों को आगामी कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ाई हेतु प्रतिमाह 1 हजार की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसी श्रृंखला में गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में दोनों विद्यार्थियों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ। ग्राम प्रधान नीलम यादव की मौजूदगी में समस्त शिक्षकों, प्रबंध समिति अध्यक्ष और ग्रामीणों द्वारा आशीष और लक्ष्मी को माला पहनाकर और उपहार प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
सम्मान मिलने से अभिभूत आशीष और लक्ष्मी ने रूंधे गले से कहा कि इस सम्मान के असली हकदार उनके गुरुजन और माता पिता हैं। दोनों ने उनके भविष्य के लिए अथक परिश्रम करते हुए सफलता तक पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय रैपुरा अहीर को विगत में भी अनेकों सफलताएं अर्जित हो चुकी हैं। विद्यालय के प्रतिभावान शिक्षकों ने विभिन्न क्षेत्रों में खिताब जीते हैं। इस मौके पर प्रह्लाद सिंह यादव, मुकेश यादव, निरंजन सिंह, राधारमण, मनीष, मनोज धाकरे, सीमा यादव, विमला, रश्मि गुप्ता, अर्चना सिंह, आशा यादव, रेनू शर्मा आदि थे।