आगरा। एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में एक 9 साल के बच्चे की दुर्लभ सर्जरी (Splenorenal Shunt) करी गई l एक 9 साल का मरीज पिछले 4 सालों से लंबाई में रुकावट, एनीमिया, बार-बार छाती में इंफेक्शन व खून की उल्टी होने की समस्या लेकर आया था l
मरीज को गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गयाl समस्त परीक्षण एवं जांच में पता चला के मरीज को लीवर की नली में रुकावट है, इस मरीज की डायग्नोसिस पोर्टल वेन में रुकावट बनी जिसके उपचार के लिए मरीज की शंट सर्जरी कराई गई जिसमें तिल्ली (Spleen) निकाली गई व Splenic Vein को Renal Vein से जोड़ा गया l
यह जटिल ऑपरेशन ऑपरेशन 6 घंटे चला और इस दौरान मरीज को ब्लड चढ़ाने की भी जरूरत नहीं पड़ीl ऑपरेशन की शाम को ही मरीज का खाना पीना शुरू कर दिया गया l यह दुर्लभ सर्जरी गैस्ट्रो सर्जन डॉ. सचिन अरोरा, डॉ.रोहित धवन, डॉ. चंदन चटर्जी द्वारा किया गया l एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. राजीव पुरी व उनकी टीम का सहयोग रहा l