सांसद राकेश राठौर के समर्थन में राठौर समाज, प्रशासन से झूठे मुकदमे समाप्त करने की मांग

MD Khan
By MD Khan
3 Min Read
सांसद राकेश राठौर के समर्थन में राठौर समाज, प्रशासन से झूठे मुकदमे समाप्त करने की मांग

आगरा: राठौर समाज ने सांसद राकेश राठौर के समर्थन में फतेहाबाद तहसील पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोग नारेबाजी करते हुए महामहिम महोदया राजपाल जी को सम्बोधन ज्ञापन सौंपने के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस ज्ञापन में उन्होंने सांसद राकेश राठौर के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को समाप्त करने की मांग की।

राठौर समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है और माननीय सांसद राकेश राठौर को फंसाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सीतापुर में एक सुजाति महिला द्वारा दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर उनके खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पूरी घटना एक षड्यंत्र का हिस्सा है, जो तानाशाही सरकार की ओर से किया गया है।

See also  डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के अंतर्गत बलवंत विद्यापीठ रुरल इंस्टिट्यूट बिचपुरी में अंतरमहाविद्यालयी खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन

राजेंद्र राठौर ने यह भी मांग की कि आरोप लगाने वाली महिला का नार्को टेस्ट कराया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की सही जांच होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सांसद राकेश राठौर और उनके परिवार को किसी भी प्रकार की गलत सताया न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सांसद राकेश राठौर के मिलने वालों पर भी झूठे मुकदमे लगाए गए हैं, जिन्हें राठौर समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

समाज के विभिन्न सदस्य भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, जिनमें अंकुश राठौर, हरेंद्र राठौर, प्रताप राठौर, राम कुमार, वीरेश राठौर, शेर सिंह राठौर, डाबर सिंह, दीपा राठौर, सुशील राठौर, नेनुआ राम राठौर, दीपक राठौर, नंदकिशोर राठौर, राजेश राठौर, फूल कुमार राठौर, सुरेंद्र राठौर, विष्णु राठौर और जवाहर सिंह राठौर समेत कई लोग मौजूद रहे।

See also  आगरा: मरकर भी अंधेरे में जी रही दो जिंदगियां को रोशनी दे गया; नेत्रदान से दो जिंदगियां रोशन; मृतक युवक ने की मिसाल कायम

समाज ने जोर देकर कहा कि वह अपने समाज के गौरव, सांसद राकेश राठौर के साथ खड़ा है और प्रशासन से अनुरोध किया कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच करें और राठौर समाज के खिलाफ हो रहे अन्याय को समाप्त किया जाए।

राठौर समाज ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर अपने संघर्ष को जारी रखेंगे और समाज की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।

See also  अछनेरा थाना परिसर में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का गायन के बाद निकली तिरंगा यात्रा
Share This Article
Leave a comment